Post Top Ad
Thursday, April 12, 2018
CURRENT GK LATEST QUESTIONS APRIL 2018
1 एसबीआई ने अपनी यूके की सहायक कंपनी एसबीआई (यूके) लिमिटेड की शुरुआत
की घोषणा की है|
2 भारत ने कोरिया गणराज्य के साथ एक दूसरे के नाविकों के सामर्थ्य को
परस्पर मान्यता देने से संबंधित एक करार पर हस्ताक्षर किए।
3 बांग्लादेश और भारत ने अपने प्रस्तावित लगभग 130 किलोमीटर की तेल पाइपलाइन लिए एक
समझौते पर हस्ताक्षर किए |
4 एडीबी के अनुसार भारत की आर्थिक वृद्धि इस वित्त वर्ष में 7.3% होने की उम्मीद है|
5 इंस्पेक्टर जनरल विजय चाफेकर को कोस्ट गार्ड कमांडर (पश्चिमी
क्षेत्र) के रूप में नियुक्त किया गया है।
6 एम्स के प्रोफेसर बलराम भार्गव को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद
(आईसीएमआर) के महानिदेशक और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव नियुक्त किया गया
है।
7 रिषद प्रेमजी को नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज
(नास्कॉम) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
8 युरोनेट इंडिया ने यस बैंक के मुख्य भुगतान अवसंरचना के आधुनिकीकरण
के लिए भागीदारी की है।
9 श्रेयसी सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा
में भारत को 12वां स्वर्ण पदक जीता है।
10 अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को दादा साहब फाल्के
एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
11 नवगठित उत्तर पूर्व नीति मंच की पहली बैठक अगरतला, त्रिपुरा में आयोजित की जायेगी।
12 प्रधान मंत्री मोदी बिहार में तीन रेल परियोजनाओं की शुरुआत की, जिसमें मधेपुरा इलेक्ट्रिक रेल
लोकोमोटिव फैक्टरी शामिल है।
13 आजाद हिंद फौज के दीर्घानुभवी फौजी शेख रमजान कुरैशी का निधन हो गया| वह 92 वर्ष के थे|
14 एम सथियावाथि ने केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सदस्य के रूप
में कार्यभार संभाला।
15 मध्य प्रदेश के इंदौर में एशिया और प्रशांत क्षेत्र में आठवां
क्षेत्रीय 3 आर फोरम आयोजित किया गया।
16 थियेटर ओलंपिक का आठंवा संस्करण मुंबई में संपन्न हुआ|
17 यूएन विश्व पर्यटन संगठन ने जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए
राजदूत के रूप में लियोनेल मेस्सी को नियुक्त किया।
18 एम वेंकैया नायडु ने विश्व होम्योपैथिक दिवस पर नई दिल्ली में
विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन किया|
19 एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल एसीआई की सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की
सूची 2017 में इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, नई दिल्ली 16वें पायदान पर रहा.
20 भारतीय निशानेबाज़ हिना सिद्धू ने कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड बनाकर 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण
पदक जीत लिया।
21 महाराष्ट्र सरकार ने जिला अस्पतालों में कैंसर के रोगियों को फ्री
केमोथेरेपी उपचार मुहैया कराये जाने की घोषणा की है।
22 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कंडेकोरेसीयन से सम्मानित किया गया है , जो इक्वेटोरियल गिनी की सरकार
द्वारा गैर-नागरिक को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है|
23 विक्टर ऑरबान ने हंगरी के प्रधान मंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार
जीत दर्ज की है।
24 गोवा सरकार ने कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों में अपनी ऐप-आधारित टैक्सी
सेवा शुरू करने का फैसला किया है।
25 केंद्र सरकार ने पशुधन उद्योग में हार्मोन ऑक्सीटोसिन के दुरुपयोग को
रोकने के लिए इसके आयात को प्रतिबंधित कर दिया है, क्योंकि यह हार्मोनल असंतुलन का
कारण बनता है और दुधारू पशुओं के जीवन को कम करता है।
अपने सामान्य ज्ञान को बढाने के लिए competitionboss के पेज को like करें | अधिक प्रश्नो एवं सामान्य ज्ञान के सर्वोत्तम संकलन के लिए अभी इस पेज को अपनी पसंद में जोङें। www.facebook.com/competitionboss
https://www.youtube.com/competitionboss
http://www.newssapata.com
https://competitionbossalw.blogspot.in
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment