CURRENT GK, LATEST GK QUESTIONS APRIL 2018 HINDI - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 12, 2018

CURRENT GK, LATEST GK QUESTIONS APRIL 2018 HINDI

CURRENT GK, LATEST GK QUESTIONS APRIL 2018 HINDI


1 भारतीय निशानेबाज़ मेहुली घोष (17) ने कॉमनवेल्थ गेम्स में संयुक्त रिकॉर्ड बनाकर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता।

2 भारत ने नाइजीरिया को 3-0 से हराकर 12 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुष टेबल टेनिस टीम का स्वर्ण पदक जीत लिया।

3 भारतीय मिश्रित बैडमिंटन टीम ने 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में 10 वां स्वर्ण पदक जीता है।

4 हरसिमरत कौर बादल ने उधम सिंह नगर में उत्तराखंड के दूसरे मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया है।

5 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज महिला क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा वनडे मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

6 भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास गगनशक्ति 2018″ शुरू किया है।

7 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाली प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने बिहार के मोतिहारी और नेपाल के अमलेखगंज के बीच पेट्रोलियम पाइपलाइन का शिलान्यास कियाजो दक्षिण एशिया की पहली अंतर्राष्ट्रीय पेट्रोलियम पाइपलाइन है।

8 त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिपलब कुमार देब ने अगरतला में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के राज्य घटक का शुभारंभ किया है।

मनु भाकर ने 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए छठा स्वर्ण पदक जीता है।

10 भारतीय निशानेबाज़ जीतू राय और ओम प्रकाश मिथरवाल ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में क्रमश: स्वर्ण और कांस्य पदक जीता।

11 जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले में कौशल उन्नयन और क्षमता निर्माण प्रशिक्षण और प्राथमिक प्रसंस्करण और मूल्य वृद्धि सुविधा स्थापित करने के लिए पायलट आधार पर पहली बहुउद्देशीय वन धन विकास केंद्र” की स्थापना को मंजूरी दी है।

12 जुलिएस मादा बायो ने सिएरा लियोन के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली|

13  ‘इंटरनेट सिक्यूरिटी थ्रेट रिपोर्ट’ के मुताबिक, 2017 में भारत साइबर खतरों के मामले जैसे की मालवेयरस्पैम और रैनसमवेयर मेंतीसरा सबसे कमजोर देश बन गया|

14 स्टील यूजर्स फेडरेशन आफ इंडिया( सूफी) के अनुसार भारत कच्चे इस्पात उत्पादन में चीन के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।

15 भारतीय अभिनेता अनुपम खेर को बीबीसी के द बॉय विद द टोपनोट’ में अपने काम के लिए साल 2018 के वर्जिन टीवी ब्रिटिश अकादमी टेलीविजन अवॉर्ड्स में नोमिनेशन मिला है|

16 मलयालम अभिनेता कोल्लम अदिथ का हाल ही में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।

17 कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने राज्य में 450 सखी गुलाबी बूथ स्थापित करने का निर्णय लिया है।

18 आईसीआईसीआई बैंक ने सोशल मीडिया आधारित रेमिटेंस सर्विस सोशल पे’ शुरू की है। इसके जरिए व्‍हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म और ई-मेल के जरिए पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

19 टैक्सी एग्रीगेटर ओला सवारियों के लिए इन-ट्रिप बीमा कवर प्रदान करेगाजो इंट्रा-सिटी यात्रा के लिए रुपये का भुगतान करके सेवा का लाभ ले सकते हैं।

20 भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2018-19 में पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में लघु अवधि की प्रमुख ब्याज दर (रेपो रेट) को यथावत छह फीसदी पर बनाए रखा है|

21 मीराबाई चानू ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता 

22 केंद्रीय रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कोयले की गुणवत्ता की निगरानी के लिए उत्तम ऐप लांच किया। उत्तम का अर्थ है – पारदर्शिता लाने के लिए खनन द्वारा प्राप्त कोयले का तीसरे पक्ष के द्वारा मूल्यांकन (अनलॉकिंग ट्रांसपेरेसी बाई थर्ड पार्टी एसेसमेंट ऑफ माइंड कोल).

23 भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी भविष्यवाणीनिगरानी और प्रारंभिक चेतावनी का पता लगाने की क्षमता में सुधार के लिए डाटा साइंस लैब स्थापित करने का निर्णय लिया है जो नीति तैयार करने में सहायता करेगा।

24 सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने समाचार वेबसाइटोंमनोरंजन स्थलों और मीडिया एग्रीगेटर सहित ऑनलाइन पोर्टल्स को विनियमित करने के लिए एक समिति की स्थापना की है।

25 तेलंगाना राज्य के खेल प्राधिकरण के जिमनैस्टिक के कोच ब्रिज किशोरजिनके प्रशिक्षु बी अरुणा रेड्डी ने हाल ही में विश्व कप जिमनास्टिक्स में कांस्य जीता थाउनका निधन हो गया। वह 50 वर्ष के थे|

26 भारत नई दिल्ली में 16 वें अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा मंच (आईईएफ) की मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी कर रहा है।

27 सुब्रत भट्टाचार्य को सर्बिया गणराज्य के लिए भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।

28 हेमंत बिस्वा सरमा को बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

29 कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन वेटलिफ्टर संजीता चानू ने 53 किलोग्राम वर्ग में भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया।

30 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के सबसे कम उम्र के भारोत्तोलक, 18 वर्षीय दीपक लेदर ने गोल्ड कोस्ट में 69 किलो पुरुषों के वर्ग में कांस्य पदक जीता।

अपने सामान्य ज्ञान को बढाने के लिए competitionboss के पेज को like करेंअधिक प्रश्नो एवं सामान्य ज्ञान के सर्वोत्तम संकलन के लिए अभी इस पेज को अपनी पसंद में जोङें। www.facebook.com/competitionbosshttps://www.youtube.com/competitionbosshttp://www.newssapata.comhttps://competitionbossalw.blogspot.in

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad