16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकल युवक का शव
देर रात तक चलता रहा रेसक्यू
हादसे के दूसरे दिन वीरान पड़ा रहा बाजार
कोटा। एरोड्रम सर्किल इस्थित फल सब्जी मंडी के गेट नंबर दो के सामने शानिवार हो हुए हादसे में सरोवर प्लाजा (कांटेस्ट) होटल की बिल्डिंग धाराशाही होने के बाद उसमें से 4 लोगो को जीवित भर निकल गया, वही मलबे में दबे एक युवक का शव 16 घंटे बाद रेस्क्यू कर भर निकाला गया। जिसके शव का रविवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपर्द किया गया।शहर का बिदबाद वाला इलाका फल सब्जी मंडी के पास में जर्जर बिल्डिंग में चल रहे होटल व बियर बार का एक बड़ा हिस्सा दहन से उसमे 4 लोगो को जख्मी हालत में समय रहते भर निकल सुरक्षित भर निकल गया। किन्तु एकमिनार की मज्जिद निवासी सद्दाम (20) के मलवे में दबे होने की जानकारी पर नगर निगम की रेस्क्यू टीम सिविल डिफेंस, गोताखोर टीम, एसडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मसक्कत करते हुए घटना के करीब 16 घंटे बाद रात करीब 3 बजे युवक के शव को मलवे के बाहर निकल गया। म्रतक युवक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया जिसका रविवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप गया। बताया जा रहा है कि सद्दाम कमरा नंबर 107 में सोया हुआ था, इसलिए उसे होटल गिरने के समय भागने का मौका नहीं मिला। जिस कारण वह मलबे में दब गया। जिसे बॉडी डिटेक्टर व ड्रोन की मदद से युवक का शव मलवे से भर निकल गया।
वीरान पड़ा रहा बाजार
रविवार को हादसे के दूसरे दिन फल सब्जी मंडी घटना स्थल के आस पास का बाजार वीरान पडा रहा। बियर बार के इस्थान पर ममवे का ढेर ओर रास्ते के दोनों ओर बेरिकेट लगे हुए, मोखे पर एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात।
होटल मालिक के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर गुमानपुरा थाने में सरोवर प्लाजा के मालिक अनवर खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं निगम ने इस बिल्डिंग के एक हिस्से को सीज कर दिया। साथ ही प्रथम दृष्टया काफी पुराने स्ट्रक्चर और उसकी मरम्मत कराने के बजाय केवल बाहरी सजावट को बिल्डिंग गिरने का कारण बताया जा रहा है।
पुरानी बिल्डिंगों को चिन्हित कर करेंगे कार्यवाही:महेश विजय
नगर निगम के महापोर महेश विजय ने बताया की यह बिल्डिंग झर झर हालात में हे और बिना बीम के बनाई गयी हे निगम अब ऐसी बिल्डिंगों को चिन्हित कर तोड़ने की कारवाही करेगा इस मामले को सरकार के पास भेजेगा और जो भी मदद होगी वह इन घायलो को दिलाने का प्रयास करेगा।
No comments:
Post a Comment