Two youth,s wounded in road accident in bhiwadi
घायल बोला पुलिस को देखकर भागे थे, ट्रक की चपेट में आने से हुए जख्मी
भिवाड़ी। फूलबाग चौक के समीप जिस कट पर गुरुवार को एक बालिका की टैंकर की चपेट में आने से मौत हुई थी वहीं शनिवार को एक ट्रक की चपेट में आने से दो युवक घायल हो गए। इनमें से एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद मौके पर जमा हुए आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप स्पीड ब्रेकर लगवाए जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार फूलबाग चौक के समीप शनिवार को एक ट्रक की चपेट में आने से जवाहर निवासी मांट जावरा तहसील राया जिला मथुरा व सुनील पुत्र जग्गो निवासी झारोटी जिला भरतपुर घायल हो गए। घटना में जवाहर के दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हुए। जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि सुनील को सीएचसी भिवाड़ी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ज्ञातव्य है कि गुरुवार को यहां एक बालिका की भी टैंकर की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जिसके बाद वाल्मीकि बस्ती के लोगों ने फूलबाग चौक पर जाम लगाने का प्रयास भी किया। इस घटना के बाद भी लोगों ने घटनास्थल के समीप स्पीड बे्रकर लगवाए जाने की मांग की थी लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। अब शनिवार को फिर उसी रोड पर हादसे होने से लोगों में गुस्सा देखा गया। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने स्थानीय लोगों ने सडक़ किनारे खड़े होने वाले भारी वाहनों को हटवाए जाने व स्पीड ब्रेकर लगवाए जाने की मांग पुरजोर रखी।
No comments:
Post a Comment