More than 70 doctors on bicycles
साइकिलों पर निकले 70 से अधिक डॉक्टर
Opposing the National Medical Council Bill
नेशनल मेडिकल काउंसिल बिल का विरोध
अलवर। नेशनल मेडिकल काउंसिल बिल (एनएमसी बिल) के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत रविवार सुबह भिवाड़ी में भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की भिवाड़ी शाखा के नेतृत्व में 70 से अधिक चिकित्सकों ने साइकिल रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से आमजन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान नेशनल मेडिकल बिल की खामियों की तरफ आकर्षित करने का प्रयास किया गया। रैली भिवाड़ी मोड से शुरू हुई और अलवर बाइपास होते हुए हरिराम हॉस्पिटल पर आकर विसर्जित हुई।आईएमए भिवाड़ी के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को समाप्त कर नेशनल मेडिकल काउंसिल बिल लाने जा रही है। इसमें मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर विरोध है। पहला तो यह कि सरकार एमसीआई की ऑटोनॉमी को समाप्त करने जा रही है जो कि बनी रहनी चाहिए। दूसरी बात नए बिल के अनुसार एनबीबीएस करने के बाद भी सरकार एक और परीक्षा (एग्जिट एग्जाम) लागू करने जा रही है। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही डॉक्टर्स को मेडिकल प्रैक्टिस के लिए रजिस्टर्ड किया जा सकेगा, जो कि गलत है। तीसरे इस बिल में प्रावधान किया गया है कि होम्योपैथी, आयुर्वेद, युनानी (क्रॉस थैरेपी) आदि अन्य पैथियों का साल में तीन-चार बार मीटअप होगा और एक ब्रिज कोर्स के माध्यम से अन्य पैथियों वाले चिकित्सक भी एलोपैथी पद्धति से मरीजों का उपचार कर सकेंगे। चिकित्सकों का कहना है इससे चिकित्सा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण उपचार में गिरावट आएगी।
रैली में आईएमए, भिवाड़ी के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह, सचिव डॉ एचएस गांधी, डॉ रूपसिंह, डॉ राकेश सोनी, डॉ गौरव सिंह, डॉ गोपेश बंसल, डॉ राजेश यादव, डॉ राजेश चौधरी, डॉ गरिमा गोयल, डॉ अनिका बंसल, डॉ रुचि गुप्ता सहित काफी संख्या में चिकित्सक शामिल थे। रैली को भिवाड़ी मैन्युफैक्चिरिंग एसोसिएशन (बीएमए) अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व प्रधान घनश्याम तंवर, भिवाड़ी बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश तंवर, पूर्व बार अध्यक्ष नीरज तंवर, भिवाड़ी विकास समिति के अध्यक्ष कैप्टन रामेश्वर तंवर, रोटरी क्लब की ओर से हरीश पालीवाल, इनर व्हील क्लब की ओर से वीना यादव और पूनम सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्यजन मौजूद थे।
good step taken
ReplyDelete