Can not be found God without a sadguru
सद्गुरू के बिना नहीं मिल सकता परमात्मा-अमृत खत्री
अलवर। भिवाड़ी स्थित निरंकारी सत्संग भवन में रविवार को आयोजित सत्संग में धर्म प्रेमियों को संबोधित करते हुए अलवर से आए क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी एवं प्रचारक अमृत खत्री ने कहा कि निरंकारी मिशन धर्म, जाति, संप्रदाय से ऊपर उठकर प्रेम और नम्रता का संदेश देता है।
निरंकारी मिशन एक परमपिता परमात्मा में विश्वास रखता है और हर इंसान में परमात्मा का अंश मानकर सबको अपना ही समझता है। उन्होंने कहा कि पूरा मानव परिवार एक परमपिता परमात्मा के द्वारा ही रचा गया है। इसलिए हमें हर इंसान से प्रेम, प्रीत, नम्रता का व्यवहार करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि हमारा शरीर पंच तत्वों क्षिति, जल, पावक, गगन, समीरा से मिलकर बना है। यदि इस जीवन में परमात्मा की प्राप्ति नहीं की तो जीवन व्यर्थ गया समझो। साथ ही यह भी कहा कि सद्गुरू के बिना परमात्मा की प्राप्ति संभव नहीं है। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment