A Married women jumped into the well to suicide
विवाहिता ने कुएं में कूद की आत्महत्या
अलवर। अलवर जिले के के रैणी थाना इलाके के गांव चुंदाड़ा में शुक्रवार देर शाम एक नवविवाहिता ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार नवविवाहिता हेमलता मीणा पत्नी लोकेश मीणा उम्र 21वर्ष जाती मीणा ने अपने ससुराल चुंदाड़ा में कुएं में कूद गई। इसकी सूचना जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता को कुएं से निकलवाया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को रैणी स्थित चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
दोपहर बाद उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतका के विवाह को एक वर्ष ही हुआ था। इसके दो वर्ष का एक लडक़ा भी है। मृतका के पीहर पक्ष गांव नहालपुरा है जो कि रैणी तहसील में ही है। रैणी थाना प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि मृतकर के छोटे भाई महेन्द्र मीणा ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।
No comments:
Post a Comment