Post Top Ad
Monday, March 19, 2018
Home
CRIME
NEWS CORNER
Hanged for murder accused : पुलिस के खिलाफ दलितों में असंतोष की लहर, हत्या के आरोपियों के लिए मांगी फांसी
Hanged for murder accused : पुलिस के खिलाफ दलितों में असंतोष की लहर, हत्या के आरोपियों के लिए मांगी फांसी
धुलंडी के दिन डीजे को लेकर हुए विवाद में भिवाड़ी निवासी दलित युवक नीरज की कुछ आरोपियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि इसके तीसरे दिन ही नीरज का पडोसी युवक अजय की संदिग्ध परिस्थितयों में जलकर मौत हो गई। इन दोनों मामलों में पुलिस की कार्यप्रणाली से दलित समाज के लोग खफा थे। जिसको लेकर अनुसूचित जाति अत्याचार विरोध संघर्ष समिति भिवाड़ी के बैनर तले सोमवार को भिवाड़ी मोड पर एक आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस दबंगों के दबाव में आकर काम कर रही है। इस कारण पुलिस जांच पर भरोसा ही नहीं रहा। अभी तक दोनों मामलों में नामजद आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आरोपियों के हिमायती लगातार पीडि़त परिवारों को धमका रहे हैं।
जिसके बाद रैली फूलबाग थाने की ओर रवाना हुई। रैली में महिला- पुरुष व युवक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। बीच-बीच में मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। वहीं लोगों ने हाथों में हत्यारों को फांसी की मांग करने वाले बैनर भी लिए हुए थे। रैली के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। रैली के चलते एनएच-71बी पर काफी देर तक जाम के हालात बने रहे। वहीं एहतियात के तौर पर पुलिस भी साथ चल रही थी। रैली जैसे ही फूलबाग थाने पहुंची लोगों का जोश और बढ़ गया। यहां पहुंचकर लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना गुस्सा उतारा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment