3 Arrested in tempo loot in bhiwadi : स्पीड़ब्रेकर का उपयोग कर लूट करने वाले 3 बदमाश दबोचे - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 10, 2018

3 Arrested in tempo loot in bhiwadi : स्पीड़ब्रेकर का उपयोग कर लूट करने वाले 3 बदमाश दबोचे

3 Arrested in tempo loot in bhiwadi

स्पीड़ब्रेकर का उपयोग कर लूट करने वाले 3 बदमाश दबोचे



अलवर । अलवर जिले की भिवाड़ी यूआईटी थाना पुलिस ने इसी वर्ष के जनवरी माह में एक टैंपू, मोबाइल और नकदी लूट के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाश लूट के लिए स्पीड़ब्रेकर का उपयोग करते थे।
थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि 13 जनवरी को इमरान मेव निवासी खोहरी कला ने मामला दर्ज कराया था कि वह वर्करों की शिफ्ट छोडऩे के लिए जा रहा था। इसी दौरान कहरानी के पास स्पीड़ब्रेकर पर जब टैंपू धीरे किया तो कुछ बदमाश जबरन उसके टैंपू में चढ़ गए और उसे अपहरण कर पास ही खेतों ले गए। वहां बदमाशों ने उसके हाथपैर बांध दिए और मारपीट कर खेतों में पटकर दिया तथा उसका टैंपो, एक मोबाइल और ७५० रुपए नकदी लेकर भाग गए।
पुलिस ने इस मामले में छानबीन की तो पुलिस को विक्रम गुर्जर पुत्र रामबीर गुर्जर निवासी मिलकपुर, मनीष पुत्र सत्येन्द्र सिंह राजपूत निवासी जिला हाथरस, उत्तप्रदेश, फतेहसिंह पुत्र रामवीर चौहान निवासी हाथरस, उत्तप्रदेश और नौसाद पुत्र ईसरी मेव, जिला मथुरा, उत्तरप्रदेश के नाम पता चले। इनमें से पुलिस ने शुक्रवार रात विक्रम, मनीष और फतेहसिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि नौसाद अभी तक फरार है। पुलिस ने बताया कि बदमाश स्पीड़ ब्रेकरों के पास खड़े हो जाते थे और मौका देखकर वहां धीरे होने वाले वाहनों में चढक़र उन्हें लूट लेते थे। इनमें से फतेहसिंह बाबा मोहनराम मंदिर खोली के पास गीता म्यूजिक सेंटर पर काम करता था। पुलिस ने आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad