Congress Subscription campaign will continue on march 27 : कांग्रेस: 27 मार्च तक जारी रहेगा सदस्यता अभियान - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 25, 2018

Congress Subscription campaign will continue on march 27 : कांग्रेस: 27 मार्च तक जारी रहेगा सदस्यता अभियान

Congress Subscription campaign will continue on march 27


कांग्रेस: 27 मार्च तक जारी रहेगा सदस्यता अभियान

आवश्यक बैठक  

 

अलवर। आज दिनांक 24 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे स्थानीय कटी घाटी के पास स्थित होटल गोल्डन बाग मैरिज गार्डन में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक लोकसभा अध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से नियुक्त संभागीय निर्वाचन अधिकारी विपिन नेगी द्वारा विशेष रुप से भाग लिया।

अध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से संभागीय निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में आज अलवर जिले में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई, जो दिनांक 27 मार्च तक जारी रहेगी , भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्य बनने के लिए 1 जनवरी 1983 से 31 दिसंबर 2000 तक के मध्य जन्म तिथि के 18 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्ति महिला  एवं पुरुष ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन जमा करवा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रार्थी अपने मोबाइल नंबर से 09223015555 पर मिस कॉल कर सदस्यता आवेदन कर सकते हैं । सदस्यता दो प्रकार से की जा सकेगी , सक्रिय सदस्यता एवं प्राथमिक सदस्यता,  सक्रिय सदस्य बनने के लिए आवेदक को चार अन्य प्राथमिक सदस्य बनाकर ऑनलाइन आवेदन फीस ₹75 अथवा ऑफलाइन आवेदन ₹125 जमा करवाने होंगे । प्रत्येक प्राथमिक और सक्रिय सदस्य को अपने पहचान दस्तावेज में  मतदाता पहचान पत्र , आधार कार्ड , पासपोर्ट एवं ड्राइविंग लाइसेंस ही स्वीकार किये जावेगें।



 अध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि अबकी बार भारतीय युवा कांग्रेस ने चुनाव प्रक्रिया में आंशिक बदलाव करते हुए सक्रिय सदस्य को ही मतदान करने और चुनाव लड़ने का अधिकार रहेगा। प्रत्येक सक्रिय सदस्य प्रदेश अध्यक्ष , प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष,  जिला महासचिव एवं विधानसभा अध्यक्ष एक साथ 5 पदों पर मतदान कर सकेगा। चुनाव प्रक्रिया में विधानसभा कमेटी , जिला कमेटी और प्रदेश कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसमें अनुसूचित जाति,  अनुसूचित जनजाति ,अल्पसंख्यक एवं महिला आरक्षण नियम अनुसार जारी रहेगा।

लोकसभा अध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि आज बैठक में संभागीय निर्वाचन अधिकारी विपिन नेगी,  कांग्रेस जिला महासचिव महेंद्र सैनी , कांग्रेस  जिला महासचिव डॉ गौरव यादव,  मानवेंद्र सिंह , लोकेश तिवारी, विधानसभा अध्यक्ष अलवर शहर निखिल शर्मा , अलवर ग्रामीण जुबेर खान , राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ नटराज मीणा , कठूमर रिंकू चौधरी,  दुष्यंत यादव , जय खुराड़िया,  चेतराम मीणा,  मोहम्मद हासिम खान , विष्णु यादव , आसिम अहमद,  फिरोज खान,  फ़ाखरु खान,  दिलीप टोडा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad