You also see this thrilling video of the fire
आप भी देखें आग का यह रोमांचकारी विड़ियो
कबाड़ में लगी आग, लाखों का कबाड़ हुआ राख
अलवर। अलवर जिले के भिवाड़ी के समीप रंगाना गांव में रविवार रात भीषण आग लग गई। इससे लाखों का कबाड़ जलकर राख हो गया। भिवाड़ी नगर निगम की पांच दमकलों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल कर्मी कैलाश ने बताया कि रंगाना गांव में दीवान नाम के एक जने की एक बीघा भूमि खाली पड़ी है। इसे प्रभात ने किराए पर ले रखा है और वह इस पर कबाड़ का काम करता है। उसने यहां काफी कबाड़ एकत्र कर रखा था। रविवार को करीब सात बजे उसके कबाड़ में कहीं से आग लग गई जो तेजी से फैलती चली गई। आग लगने की सूचना के बाद नगर निगम की फायरब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर चार घंटे की मेहनत के बाद काबू पाया।
No comments:
Post a Comment