Todays Morning painful incident, five killed in road accident : सुबह सुबह दर्दनाक हादसा, पांच की मौत, पांच जने गंभीर घायल, जोधपुर रैफर - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 22, 2018

Todays Morning painful incident, five killed in road accident : सुबह सुबह दर्दनाक हादसा, पांच की मौत, पांच जने गंभीर घायल, जोधपुर रैफर

Todays Morning painful incident, five killed and five injured seriously, in a road accident in jaisalmer.


सुबह सुबह दर्दनाक हादसा, पांच की मौत, पांच जने गंभीर घायल, जोधपुर रैफर




जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर के समीप आज सुबह करीब साढे आठ बजे हुए एक भीषण हादसे में पांच जनों की मौत हो गई जबकि पांच जने घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया गया है। वहां उनका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार तेजे की बेरी सायला निवासी कुछ लोग रामगढ़ दरगाह दर्शन के लिए जैसलमेर आए थे। दर्शन करके वापस अपने गांव जा रहे थे। तभी अचानक छोड़ गाव से तीन किमी पहले देविकोट की तरफ गाड़ी तेज गति मे होने के कारण अनियंत्रित होने से पल्टीया खा गयी। जिससे एक वर्षीय अमिनत, महबूब खान व वसीर खान की मौके पर ही मौत हो गयी तथा चार वर्षीय अरबान व उसकी माँ रेशमी की जैसलमेर लाते वक्त रास्ते मे मृत्यु हो गयी। तथा पांच लोग गम्भीर घायल हो गए। घायलो को 108 एंबुलेंस की मदद से जैसलमेर के जिला अस्पताल लाया गया, जहा उनका उपचार जारी है। पांच लोगो की हालत को गम्भी देखते हुए उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया है। मृतक व घायल सभी एक ही परिवार के बताये जा रहे है। सागड़ पुलिस घटना स्थल पर जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलने से जिला अस्पताल में  सैंकड़ों लोग जमा हो गए व अफरातफरी मच गई। कोतवाली पुलिस भारी मात्रा में अस्पताल पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad