Post Top Ad
Saturday, January 6, 2018
Home
CRIME
NEWS CORNER
Two buses fire in Dharuhera workshop : धारूहेड़ा वर्कशाप में दो बसों में आग लगी
Two buses fire in Dharuhera workshop : धारूहेड़ा वर्कशाप में दो बसों में आग लगी
धारूहेड़ा। हरियाणा के धारूहेड़ा के विपुल गार्डन के समीप एक मोटर गैराज में बस सर्विस के दौरान आग लग गई। सूचना पाते ही धारूहेड़ा दमकल का एक वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। मौके पर बस मालिक हजारी पुत्र सुर्जन सिंह निवासी ग्राम बेलसपुर जिला गुरूग्राम ने बताया कि वकील बस बॉडी वर्कशॉप पर वह अपनी बस में कुछ काम करवा रहा था। इसी दौरान वैल्डिंग वर्क के दौरान उसकी बस में आग लग गई। आग काफी तेजी से फैल गई और इसने पास में खड़ी डीपी ट्रांसपोर्ट की एक और बस को चपेट में ले लिया। इस बस का भी आधा हिस्सा आग से जल गया। उधर डीपी ट्रांस्पोर्ट के मालिक अनिल पुत्र श्रीचंद्र निवासी राजपुरा की ढाणी, धारूहेड़ा ने बताया की बस में आग लगने के बाद समय पर ही काबू पा लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment