Post Top Ad
Saturday, January 6, 2018
Home
NEWS CORNER
POLITICAL
SOCIAL
Alwar Lok Sabha by-election, BJP announces letter to distributed officials : भाजपा ने बांटे पदाधिकारियों को नियुकित पत्र
Alwar Lok Sabha by-election, BJP announces letter to distributed officials : भाजपा ने बांटे पदाधिकारियों को नियुकित पत्र
भिवाड़ी। अलवर के कंवल रिसोर्ट में भारतीय जनता पार्टी व्यवसाय प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष पंडित धर्मवीर शर्मा ने की। इस बैठक में आए सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की व्यवसाय प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी जिले के सभी मंडल में कमेटी का जल्द गठन करें एवं इसका विस्तार करें। उन्होंने कहा कि व्यवसाय प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी जिले के सभी बेरोजगार युवकों से मिलकर उन तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार की योजनाएं पहुंचाएं, ताकि वह सरकार की योजनाओं से फायदा उठा अपना व्यवसाय कर सकें।
बेरोजगारी दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार कृतसंकल्प और प्रयासरत है। उप चुनाव को देखते हुए व्यवसाय प्रकोष्ठ को मंडल स्तर पर मजबूत करने के लिए जिला सहसंयोजक दिनेश बेदी को तिजारा, बानसूर, बहरोड़, किशनगढ़, मंडावर एवं जिला सहसंयोजक खेम सिंह आर्य को अलवर शहर, अलवर ग्रामीण, थानागाजी, कठूमर, राजगढ़ विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया।
Tags
# NEWS CORNER
# POLITICAL
# SOCIAL
Share This
About newssapata
SOCIAL
Labels:
NEWS CORNER,
POLITICAL,
SOCIAL
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment