Organizing Basant Mahotsav of the School Education Family, Bordod स्कूल शिक्षा परिवार बर्डोद के बसंत महोत्सव का आयोजन
बर्डोद। कस्बे के शाहजहापुर मार्ग के पास स्थित सैनी सभा भवन मे स्कूल शिक्षा परिवार बर्डोद के तत्वाधान मे पहली बार सामुहिक रूप से बसंत महोत्सव 2018 का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्यतिथि स्कूल शिक्षा परिवार राजस्थान के परदेश ध्यक्ष अनील शर्मा रहे, विशिष्टअतिथि लोकेश मिश्रा जिला ध्यक्ष अलवर , जिला उपाध्यक्ष विकास तिवाडी ,रामबाबु शर्मा जिला महामंत्री,रहे।
समारोह की अध्यक्षता बर्डोद सरपंच सुनील भारद्धाज ने की। महोत्सव का शुभारंभ विधा की देवी मा शारदे के समक्ष दीप पिरजवलन के साथ हुआ, तत्पशचात छात्र छात्राओ ने विभिन्न तरह के देश भक्ती के रंग मे रंगे मनमोहक कार्यकरमो की पिरस्तुती पेश की। मौके पर उपस्थित हजारो छात्र छात्राओ एंव बर्डोद, बहरोड, नीमराणा, शाहजहापुर, मुंडावर के स्कूल शिक्षा परिवार के सैकडो लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे ही आने वाले कल के भविष्य है । उन्होने कहा की आज से पढाई का अच्छा समय शुरू हो गया है। बच्चे एकागिरता एंव लक्ष्य के साथ अपना भविष्य सवारे।
No comments:
Post a Comment