Post Top Ad
Monday, January 22, 2018
Home
Unlabelled
Opposes film 'Padmavat' by karni sena, National Highway Jam with Tire Burning : नेशनल हाइवे जाम कर जलाये टायर, लगा जाम
Opposes film 'Padmavat' by karni sena, National Highway Jam with Tire Burning : नेशनल हाइवे जाम कर जलाये टायर, लगा जाम
बाड़मेर | बाड़मेर फिल्म 'पद्मावत' का विरोध राज्य भर में तेज हो रहा है। आज बाड़मेर में करणी सेना के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर टायर जलाये। करणी सेना ने पद्दमावत फ़िल्म पर पूर्णयता बैन लगाने की मांग की। फ़िल्म पद्दमावत पर बैन नही लगाने पर सम्पूर्ण देश मे उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी।इस दौरान NH-68 के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
Share This
About newssapata
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment