District Level Committees set up for the REET Examination : रीट परीक्षा के लिए बनाई जिला स्तरीय संचालन समितियां - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 22, 2018

District Level Committees set up for the REET Examination : रीट परीक्षा के लिए बनाई जिला स्तरीय संचालन समितियां

District Level Committees set up for the REET Examination

रीट परीक्षा के लिए बनाई जिला स्तरीय संचालन समितियां


COPY CODE SNIPPET

परीक्षा 11 फरवरी को होगी

भिवाड़ी। रीट परीक्षा के लिए जिला स्तरीय संचालन समितियों का गठन कर दिया गया है। इसके आदेश सभी जिलों में जिला कलेकटर और जिला पुलिस अधीक्षक के नाम भिजवा दिए गए हैं।
रीट परीक्षा 2018 समन्वयक मेघना चौधरी ने बताया कि जिला स्तरीय संचालन समिति में जिला कलकटर अध्यक्ष होंगे और जिला पुलिस अधीक्षक सह अध्यक्ष होंगे। समिति में एक नोडल अधिकारी होगा जिसे जिला कलेकटर की ओर से नामित किया जाएगा। इसके अलावा एक-एक सदस्य प्रत्येक जिले में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नामित करेगा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पदेन सचिव और समिति में सदस्य होंगे तथा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा भी समिति के सदस्य होंगे। समिति परीक्षा संबंधित संपूर्ण व्यवस्थाएं जैसे केन्द्रों पर व्यवस्थाएं, प्रश्न पत्रों की सुरक्षा, केन्द्रों के लिए वितरण, संवेदनशील और अति संवेदनशील केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्थाएं इत्यादि कार्य देखेगी।
परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी रविवार को किया जाएगा। सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक प्रथम पारी में द्वितीय लेवल की परीक्षा होगी। दूसरी पारी में दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे प्रथम लेवल के अभ्यर्थियों की परीक्षाएं होंगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad