Post Top Ad
Wednesday, January 3, 2018
Home
CRIME
NEWS CORNER
Due to fog, one vehicle was hit by one vehicle, 16 people injured : कोहरे के कारण भिडे एक के पीछे एक पांच वाहन, 16 जने घायल, पांच अलवर रैफर
Due to fog, one vehicle was hit by one vehicle, 16 people injured : कोहरे के कारण भिडे एक के पीछे एक पांच वाहन, 16 जने घायल, पांच अलवर रैफर
अलवर। अलवर जिले के तिजारा थाना इलाके में मंगलवार रात घने कोहरे के कारण एक के बाद एक पांच वाहन भिड़ गए। इस हादसे आस पास अफरातफरी मच गई। हादसे में कुल १६ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच को अलवर के लिए रैफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया है और घायलों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
तिजारा थाना प्रभारी हेमराज के अनुसार हादसा मंगलवार देर रात अलवर-किशनगढ़ हाइवे पर भिण्डूसी के पास हुआ। सबसे पहले एक अल्टो कार और कैंटर की भिडंत हुई। इसके बाद इसके पीछे से रोडवेज बस और उसके पीछे निजी बस टकरा गई। एक के बाद एक भिड़े वाहनों में कुल १६ जने घायल हुए। घटना स्थल पर अफरातफरी मच गई और आस पास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। घायलों को तुरंत तिजारा की सीएचसी में उपचार के लिए लाया गया, जिनमें से मामूली घायल करीब दस लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जबकि पांच अन्य घायलों को प्राथमक उपचार के बाद अलवर के लिए रैफर कर दिया गया। हादसे में अभी किसी जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment