Lok Sabha by-election, Congress, Other Backward Classes, Made Coordinatorलोकसभा उपचुनाव, कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग ने बनाए संयोजक
उन्होंने बताया कि अजमेर के लिए प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सवैन को प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा नीतेश सोनी, मणिराज सिंह, अंकित जांगिड़ और पटेल गोविंद सिंह राठौड़ को सहप्रभारी बनाया गया है।
अलवर लोकसभा उपचुनाव के लिए अनुभव चंदेल को प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा ओमप्रकाश ढहलावास, पप्पू प्रजापति, नारायण सिंह कश्यप और दिनेश कुमावत को सहप्रभारी बनाया गया है।
इसी प्रकार मांढलगढ़ विधासभा उपचुनाव के लिए सत्यनारायण मंगरोरा को प्रभारी, नरेन्द्र महरा और हरिकिशन कानावत को सहप्रभारी नियुकत किया गया है।
उन्होंने बताया है कि प्रदेश में तीनों उपचुनाव में प्रचार के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग की ओर से प्रदेश स्तरीय प्रचार समिति का गठन किया है। यह समिति तीनों जिलों में ओबीसी वोटबैंक को पार्टी तरफ मोडऩे के लिए प्रचार करेगी। इस समिति में श्रवणङ्क्षसह तंवर अध्यक्ष होंगे। इसके अलावा राजेन्द्र सैन, छुटटन लाल सैनी, ओम राजोरिया व भंवर विश्नोई सदस्य होंगे।
No comments:
Post a Comment