Post Top Ad
Monday, January 15, 2018

Home
NEWS CORNER
POLITICAL
Democracy in danger-Captain Ajay Yadav : लोकतंत्र खतरे में : कैप्टन अजय यादव
Democracy in danger-Captain Ajay Yadav : लोकतंत्र खतरे में : कैप्टन अजय यादव
अलवर। भिवाड़ी के सेंट्रल पार्क में आयोजित सचिन पायलट की सभा के दौरान हरियाणा सरकार में मंत्री रहे रेवाड़ी से विधायक कैप्टन अजय यादव ने कहा कि जब देश की सुप्रीम कोर्ट के जज प्रेस कान्फ्रेंस कर न्यायिक व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाएं तो समझ लेना चाहिए कि लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि नोटबंदी से 40 लाख नौकरियों के अवसर कम हुए हैं और जीडीपी एक प्रतिशत नीचे आ गई है। इससे देश का विकास अवरुद्ध हुआ है। किसानों के पक्ष में स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नहीं की गई। भाजपा ने विकास कर ना तो दूर कांग्रेस की ओर से किए अच्छे कामों पर और पाबंदी लगा दी। उन्होंने भी लोकतंत्र की रक्षा के नाम पर डॉ कर्णसिंह के पक्ष में मतदान की अपील की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment