Former Sarpanch death in land disput, murder case filed
जमीन विवाद में पूर्व सरपंच की मौत, हत्या का मामला दर्ज
थानाधिकारी अजय यादव ने बताया कि मृतक के बड़े पुत्र आसाम ने मामला दर्ज कराया है कि उनके परिवार का पड़ौसियों से पुरानी डौल को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते मंगलवार को माले खां, रोशन, मगरूद्दीन, फजरू, आसू, आजाद आदि ने उसके परिवार हमला कर दिया। इससे उसके पिता इकबाल खान को गंभीर चोटें लगी। इसके बाद उन्हें अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। दोपहर बाद काफी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। दूसरी तरफ मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करा दी गई है।
No comments:
Post a Comment