63.46 percent polling for Alwar Lok Sabha : अलवर लोकसभा के लिए 60 फीसदी मतदान - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 29, 2018

63.46 percent polling for Alwar Lok Sabha : अलवर लोकसभा के लिए 60 फीसदी मतदान

अलवर लोकसभा के लिए 63.46 फीसदी मतदान

63.46 percent polling for Alwar Lok Sabha



मतदान में आई कहीं कहीं परेशानी

अलवर लोकसभा उपचुनाव 

Alwar Lok Sabha by-election



अलवर। अलवर लोकसभा उपचुनाव के तहत सोमवार को मतदान हुआ। इसमें कुल 63.46 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। यह 2014 में हुए मतदान की अपेक्षा करीब पांच फीसदी कम है। अलवर ग्रामीण में लगभग 64 प्रतिशत और अलवर शहरी क्षेत्र में लगभग 53 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा अन्य विधानसभाओं को देखें तो बहरोड में 62, किशनगढ़ में 64, मुंडावर में 70, राजगढ-लक्ष्मणगढ में 58, रामगढ़ में 63 आैर  तजारा में 71 प्रतिशत मतदान हुआ। अंतिम रूप से आंकड़े आने में अभी कुछ समय लग सकता है।
इससे पहले रविवार रात को ही मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई थी। सोमवार को सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया। कुछ बूथों पर शुरू में ही ईवीएम और वीवीपैट में खराबी आ गई, जिन्हें मौके पर ही सही कर मतदान शुरू कराया गया। पुलिस के बंदोबस्त पुख्ता किए गए। संवेदनशील बूथों पर बीएसएफ और क्यू आरटी के जवान भी तैनात रहे।
भिवाड़ी गांव में भाग संख्या 17 में करीब सवा दो घंटे तक ईवीएम बंद रही। इसी तरह आलमपुर गांव की भगा संख्या चार व कहरानी के भाग संख्या 39 में भी ईवीएम में खराबी के कारण मतदाताओं को शुरूआती दौर में परेशानी का सामना करना पड़ा।


कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया


कांग्रेस जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया है कि अलवर ग्रामीण क्षेत्र के नंगला रायसिख में वोट डालते समय परेशानी हुई। मतदाता जिस भी प्रत्याशी को वोट डाल रहे हैं वहां वोट नहीं डल रहा, बल्कि दूसरे प्रत्याशी को वोट जा रहा है। जूली ने बताया कि इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी को की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। इधर, जिला कलक्टर राजन विशाल ने कहा कि यदि इस प्रकार की किसी को शिकायत है तो पीठासीन अधिकारी को शिकायत कर सकते हैं। कानूनी प्रावधान के वोट का सत्यापन करवाया जाएगा। शिकायत गलत पाए जाने पर शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है।

किए पुख्ता इंतजाम



उपचुनाव में शंातिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्र से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर ही वाहनों को रोका जा रहा है। महिला पुलिस भी तैनात की गई हैं। संवेदनशील और अतिसंवदेनशील केन्द्रों पर अदर्धसैनिक बल लगाया गया है। भिवाड़ी के बूथ संख्या १४ पर मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद ईवीएम में परेशानी आ गई, जिसे ठीक किया गया। इसके बाद मतदान शुरू हो सका। भिवाड़ी गांव के बूथ पर अव्यवस्था नजर आई। यहां पुलिस की ढिलाई के कारण बूथ के अंदर तक मोबाइल ले जाए जा रहे थे।

यहां रहा मतदान प्रभावित



अलवर शहर में 16, अलवर ग्रामीण क्षेत्र में तीन, तिजारा में 13, बहरोड़ में 12, मुंडावर में आठ, किशनगढ़बास में दो, राजगढ-लक्मनगढ़ में 12 व रामगढ़ में सर्वाधिक 36  पोलिंग स्टेश पर ईवीएम, बीयू और सीयू में खराबी के कारण मतदान में बाधा आई। इस तरह की ज्यादातर शिकायतें सुबह आठ बजे से दस0 बजे के बीच रही। इसके तुरंत बाद ईवीएम बदल कर मतदान शुरू कराया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad