Post Top Ad
Sunday, January 21, 2018
Home
NEWS CORNER
POLITICAL
Chief minister vasundhra raje arrives alwar, and try to damage control : मुख्यमंत्री पहुंची अलवर, फीडबैक लेकर डैमेज कंट्रोल के प्रयास
Chief minister vasundhra raje arrives alwar, and try to damage control : मुख्यमंत्री पहुंची अलवर, फीडबैक लेकर डैमेज कंट्रोल के प्रयास
मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर से अलवर आई। उनका हैलीकॉप्टर यहां केन्द्रीय विद्यालय के मैदान में विशेष व्यवस्था कर उतारा गया और यहां से वे शांतिकुंज स्थित होटल कलार्क इन पहुंची। हैलीपैड पर प्रेदशाध्यक्ष अशोक परनामी और स्थानीय विधायकों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। होटल में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने पहले प्रदेश अध्यक्ष और इसके बाद जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और चुनाव का फीडबैक लिया। इसके बाद विभिन्न समाज के प्रभावशाली लोगों से बातचीत की और यह पता लगाने का प्रयास किया कि चुनाव में बहुमत किस और झुक सकता है। इस अवसर पर मंत्री सुरेन्द्र गोयल, न्यास अध्यक्ष देवीसिंह शेखावत, प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा, जोधपुर सांसद नारायण पंचेरिया, अलवर जिलाध्यक्ष पंडित धर्मवीर शर्मा, शहर विधायक बनवारी सिंघल, रामगढ़ विधायक ज्ञानदेव आहूजा सहित काफी संख्या में भाजपा जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment