Death on accident on Badmer Mega highway, three nabs on the spot
मेगा हाइवे पर अभी अभी हादसा, तीन भीलों की मौके पर मौत
एक ही ऑटो में करीब 13 लोग सवार थे
जानकारी के अनुसार ये लोग सुबह सिणधारी गांव से जसोल दर्शन के लिए पहुंचे थे और दर्शन कर वापिस अपने गांव जा रहे थे। एक ही ऑटो में करीब 13 लोग सवार थे। रास्ते में बालोतरा-टापरा मेगा हाइवे पर एक ट्रोले ने ऑटो को चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही तीन जनों की मौत हो गई। सभी घायलों और मृतकों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मौके पर है और अस्पताल में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घायलों में औरते व बच्चे भी शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment