Dead body got out from well at 12.30 midnight
रात 12.30 बजे निकली कुएं से लाश
हत्या का मामला दर्ज, तीन थानों के थानाधिकारी पहुंचे मौके पर
पुलिस के अनुसार रैणी थाना इलाके के गांव अहीरबास के एक सूखे कुएं में शुक्रवार देर रात एक युवक की लाश पडी होने की सूचना पर रैणी, लक्ष्मणगढ़ व खेरली थानाधिकारी मय जाबते मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को वहां से हटाया। ग्रामीणों ने थानाधिकारियों के समक्ष विरोध भी जताया और हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। ग्रामीणों की समझाइश के बाद रात करीब साढे बारह बजे शव को कुएं से बाहर निकाला गया।
शव निकाले जाने के बाद मृतक की पहचान शाहुल खां उर्फ थल्ला मेव पुत्र नवाब खां निवासी गोठड़ा के रूप में की गई। रातभर पुलिस ग्रामीणों को पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाने के लिए समझाती रही लेकिन ग्रामीण नहीं माने। काफी मशककत के बाद शनिवार सुबह रैणी थाना पुलिस नौ बजे मृतक के शव को रैणी अस्पताल लेकर आई तथा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
शाहुल भैंस खरीदने बेचने का काम करता था
पुलिस को अब तक मिली जानकारी के अनुसरा मृतक शाहुल भैंस खरीदने बेचने का काम करता था। इसके लिए वह रुपए उधार भी लिया करता था। मृतक का पिता नवाब खां भी मजदूरी करता है। उधर मृतक के दोस्त गोठड़ा निवासी ममरेज खां ने बताया कि गुरूवार शाम को लगभग साढ़े सात बजे मृतक शाहुल के मोबाईल पर फोन करके अहीरबास निवासी सुनील यादव व नीतू यादव नाम के युवकों ने भैंस खरीदने के लिए रूपये लेकर उसे अकेले बुलाया था। देर रात तक भी जब शाहुल घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने आसपास व रिश्तेदारों के यहां उसे तलाशा लेकिन वह नहीं मिला। बाद में उसका शव कुएं से मिला।
No comments:
Post a Comment