Ashoka Foundation's good work, giving eyes for people
अशोका फाउंडेशन का नेक काम दे रहा लोगों को आंखें
अलवर। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो समाज से लिया उसे लौटाने में जरा भी नहीं हिचकते। ऐसे लोगों में शामिल हैं अलवर के हरसाणा गांव के निवासी डॉ धीरज जैन। जैन फिलहाल भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी भी हैं और एक समाज सेवक की भूमिका में भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। उनकी पत्नी डॉ सोनिया जैन भी नेक कामों में उनका सहयोग कर रही हैं। अशोका फाउंडेशन के बैनर तले दोनों संभ्रांतजन समाज सेवा के पुनीत कार्य में लगे हुए हैं।
हाल ही 25 जनवरी को अशोका फाउंडेशन की ओर से राजस्थान के अलवर जिले के ग्राम हरसाना में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। अशोका फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि अशोका फाउंडेशन और सहाय हास्पिटल, जयपुर के संयुक्त ततवावधान में इस नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में 150 से अधिक व्यक्तियों की आँखों का परीक्षण किया गया और जिन लोगों को मोतियाबिंद की समस्या पाई गई उनको नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए सहाय हास्पिटल, जयपुर ले जाया गया। इस कार्यक्रम में संयुक्त आयकर आयुक्त डॉ धीरज जैन भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment