The Alwar Nagar Parishad president gave a bad comment on God Parashurama
सभापति ने भगवान परशुराम पर की आपत्तीजनक टिप्पणी, ब्राह्मण समाज उतरा विरोध पर
कहा सभापति का न कामकाज पर न कर्मचारियों पर न जुबान पर नियंत्रण, उन्हें बर्खास्त करे सरकार
अलवर। अलवर शहर में सफाई और अपनी कामकाज की ढीली शैली को लेकर कोर्ट की फटकार के बाद शहरभर में आलोचना का शिकार नगर परिषद के सभापति एक बार फिर ब्राह्मण समाज के निशाने पर आ गए हैं। इस बार उनकी ओर से भगवान परशुराम को लेकर दिया गया बयान उन्हें इस स्थिति में ले आया है। पूरे समाज में आक्रेाश है और समाज के संगठनों ने सभापति का विरोध शुरू कर दिया है। समाज की ओर से मुख्यमंत्री से सभापति को बर्खास्त करने की मांग की गई है।
अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि सभापति ने नगर परिषद की बैठक में भगवान परशुराम की तुलना पप्पू से कर दी। उन्हें बोलने से पहले सोचना चाहिए कि वे क्या कह रहे हैं। उधर युवा ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष आकाश मिश्रा ने कहा है कि नगर परिषद के सभापति का किसी चीज पर नियंत्रण नहीं रह गया है न कामकाज पर न कर्मचारियों पर और न ही जुबान पर। उन्हें पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए। विरोध फलस्वरूप शहर में काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग शाम को चार बजे परुशुराम सर्किल पर एकत्र हुए और सभापति को बर्खास्त करने की मांग की। उधर प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि यदि सभापति को बर्खास्त नहीं किया गया तो आने वाले विधानसभा चुनाव ओर लोकसभा चुनाव में समाज भाजपा का बहिष्कार करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/पूनम सोनी
No comments:
Post a Comment