Shot the partner after drinking alcohol in the bar बार में शराब पीने के बाद साथी को गोली मारी
जयपुर। राजस्थान की राजधानी के मुहाना थाना इलाके में नशे में धुत युवक ने कहासुनी के बाद रविवार देर रात अपने साथी को गोली मार दी। फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवा, जहां घायल युवक का अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर आरोपित युवक को पकड़ लिया है। आरोपति युवक से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार नेहरू पार्क शास्त्रीनगर सीकर निवासी 28 वर्षीय संदीप चौधरी हाल करधनी थाना इलाके के धाबास गांव में रहता है। रात करीब 12 बजे वह बाइक लेकर केसर चौराहे पर स्थित बीयर बार में पहुंचा। बीयर पीने के बाद वह बाहर आ गया। वहां पर उसके पहचान के सचिन से कहासुनी हो गई।
कहासुनी के बाद सचिन ने पिस्टल से संदीप पर फायर कर दिया। जिससे गोली संदीप के सीने में लगी। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गए। यह देखकर आरोपित कार लेकर भाग निकला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। वहीं पुलिस ने बताया कि घायल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस बीयर बार व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला। पुलिस के अनुसार गोली मारने के पीछे संदीप व सचिन का पुराना विवाद बताया जा रहा है। घटना रात करीब साढे बारह बजे की है। सचिन अपने कुछ साथियों के साथ पहले से ही बीयर बार में शराब पी रहा था। इस सूचना पर मानसरोवर एसीपी देशराज सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
No comments:
Post a Comment