Do not forget about app lock-in personal photos or data
एप्पलॉक में भूलकर भी नहीं रखें पर्सनल फोटो या डाटा
दोस्तों मोबाइल सभी के हाथ में है और उसमें पर्सनल भी बहुत कुछ है। हमें उसे छिपाकर भी रखना है और बहुत से लोग इसके लिए एप्पलॉक यूज करते हैं। फिर भी उनका यह पर्सनल डाटा उड जाता है। लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे कि चाहे आप फोन फारमेट कराएं या फिर कुछ भी हो आपका पर्सनल डाटा कभी डिलीट नहीं होगा और आपकी इजाजत के बिना कोई उसे देख या शेयर भी नहीं कर सकेगा।
एप्पलॉक का क्यों नहीं करें इस्तेमाल
देखो दोस्तों एक बात समझ लो कि कोई सी भी एप्प लॉक या प्राइवेसी एप्लीकेशन से आपका डाटा अगर डिलीट हो गया तो वापिस नहीं आ सकता। इसलिए उसकी ओर से दी गई गारंटी पर नहीं जाएं कि आपका डाटा हमेशा सुरक्षित रहेगा। बेहतर यही है कि आप कभी भी इस तरह की एप्पलॉक का इस्तेमाल नहीं करें। क्योंकि कई बार फोन फोरमेट कराना पड़ता है या फिर खराबी आने पर मैकेनिक उसे रीसेट कर देता है तो आपका डाटा डिलीट हो जाएगा जो वापिस आना संभव नहीं।
फिर करना क्या है
आप एप्प लॉक की जगह गूगल ड्राइव जैसी क्लाउड स्टोरेज में अपना डाटा या पर्सनल फोटो या वीडियो सेव रख सकते हैं। इसके लिए आप एक फोल्डर बनाएं और उसमें अपने सारे निजी डेटा डालकर रखें। इस फोल्डर को ही आप क्लाउड स्टोरेज पर सेव कर देंगे तो आपका डाटा न तो कोई देख सकेगा न शेयर कर सकेगा और न कभी यह डिलीट होगा। बस इसका पासवर्ड आप अपने तक ही रखें।
और अधिक सुरक्षित करना है तो यह करें
यदि आपका डाटा असाधारण है तो आप जिस फोल्डर में डाटा को सेव करते हैं उस फोल्डर की जिप फाइल बना लें और इसे लॉक कर दें। अब इस जिप फाइल को किसी ड्राइव पर क्लाउड स्टोरेज में सेव करेंगे तो आपका यह डाटा बिल्कुल सेव रहेगा। आपका फोन खो जाए तो भी कोई आपका डाटा चुरा नहीं सकेगा।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी तो लाइक ओर शेयर कीजियेगा। इसी तरह की अन्य पोस्ट पढऩे के लिए हमसे जुडऩे के लिए हमें फॉलो करें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment