Firing between police and Cow Smuggler, one arrested : पुलिस और गोतस्करों के बीच फिर फायरिंग, एक को दबोचा
डीएसपी सिद्धान्त शर्मा ने बताया कि बदमाशों ने देखते ही पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। ऐसे में पुिलस को भी अपने बचाव में गोलियां चलानी पड़ी। पुलिस के आगे बदमाशों की नहीं चली और वे भागते नजर आए। यहां भी पुलिस उन पर हावी रही और भागते बदमाशों में से एक को दबोच लिया। इस गोतस्कर का नाम उमर पुत्र अमीन निवासी पल्ला जिला मेवात, हरियाणा है। इसके अलावा पुलिस ने गोतस्करों के कब्जे से 14 गायो को मुक्त कराया है। बदमाश कुल चार लोग थे और कैंटर गाड़ी में हरियाणा के नारनोल से गांयो को भरकर मेवात की ओर जा रहे थे।
बहरहाल अभी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। करवाई में क्यू आर टी टीम व भिवाड़ी चोपानकी पुलिस संयुक्त रूप से रही शामिल। उल्लेखनीय है कि पुलिस की गोली से ६ दिसम्बर की रात एक गोतस्कर मारा गया था।
No comments:
Post a Comment