Controversy over imposing statue of Ambedkar; Police of five police stations on the spot
अंबेडकर की प्रतिमा लगाने पर विवाद, पांच थानों की पुलिस मौके पर, मामला गर्माया
इसके बाद वहां लोग एकत्र हो गए और सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर तुरंत पांच थानों की पुलिस, आरएसी और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रतिमा हटाने का प्रयास किया। लेकिन तभी समाज विशेष के लोग वहां एकत्र हो गए और प्रतिमा हटाने का विरोध किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर और जाबता बुलाया गया और पुलिस ने प्रतिमा को हटाकर अपने कबजे में ले लिया। आरोप है कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज से इनकार किया है। इस मामले में पुलिस ने दस जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इससे आक्रोशित समाज विशेष के लोगों ने शनिवार को दिन में नसोपुर के समीप चकका जाम किया और प्रतिमा वापिस स्थापित करने की मांग की। पुलिस ने इस मामले में सोहनलाल, जगराम, मंजीत, श्योदयाल, भोपतराम, विजेन्द्र, राजेश, रतलाल, जितेन्द्र आदि को गिरफ्तार किया है।
No comments:
Post a Comment