प्रतिदिन 4 से 5 नई बाइकें हो रही थी चोरी, राजस्थान व् मेवात की सीमा लगने से बढ़ रही है वारदातें
-परविंदर सांगवान-
रेवाड़ी। रेवाड़ी पुलिस की उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब दो आरोपी बाइक छीनकर भाग रहे थे तो पुलिस ने उन्हें मौके पर ही दबौचा लिया। आरोपियों ने पुलिस पूछ ताछ में 69 बाइक चोरी करना कबूल किया है। दोनों आरोपी मेवात जिले के रहने वाले है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेने की बात कह रही है। उसके बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। हम आपको बता दें कि रेवाड़ी जिले में औसत 4 से 5 बाइक चोरी होना आम बात है। यहीं नहीं बाइक चोर कई बार सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुके है। उसके बावजूद वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आये थे। बाइक चोरी होने का बड़ा कारण यह भी है कि राजस्थान और मेवात जिले की सीमाएं रेवाड़ी से लगती है। अपराधी कुछ ही देर में राजस्थान और मेवात की सीमा में प्रवेश कर जाते है। एक तरह से बाइक चोरों ने इसे व्यापार का रूप दे दिया था। 4 से 5 मामले तो पुलिस में रजिस्टर्ड होते थे लेकिन अनेकों मामलों में FIR तक दर्ज तक नहीं होती। लगातार पुलिस बाइक चोरों के आगे बेबस नजर आ रही थी। लेकिन इन दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के दामन पर से कुछ दाग धुलते जरूर नजर आ रहे है। अभी तक तो पुलिस की नाकेबंदी भी बेअसर नजर आती थी। लेकिन बीते दिन टाउन थाना पुलिस ने बाईक छीन कर भागते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मेवात जिला के गांव नैवाना निवासी मनोज व गांव पडपडवास निवासी मुनसरीफ के रूप मे हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चोरी शुदा तथा एक छीनी हुई मोटरसाईकिल भी बरामद की है। पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपी मनोज ने बाईक चोरी की 60 तथा आरोपी मुनसरीफ ने बाईक चोरी की 9 वारदातों का ख्ुालासा किया है। आरोपी मुनसरीफ 25 अक्टुबर को ही नीमका जेल से बाहर आया है और इस पर फरीदाबाद मे 17 अपराधिक मामले मे दर्ज है। जानकारी देते हुए जांचकर्ता एएसआई यशवंत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को खिजुरी निवासी संदीप व उसका एक दोस्त मोटरसाईकिल पर सवार होकर रेजांगला पार्क मे आए थे। पार्क से जब वो दोनो वापिस जाने के लिए अपनी बाईक पर बैठे तो आरोपियों ने धक्का मारकर दोनो को नीचे गिरा दिया और बाईक छीन कर भागने लगे। इसी दौरान माडल टाउन थाना की पीसीआर-1 मौके पर पहुंच गई और उसमे तैनात प्रधान सिपाही संदीप व रामफल ने आरोपियो का पीछा किया और दोनो आरोपियो को मौके पर ही काबू कर लिया। पुलिस ने संदीप की शिकायत पर आरोेपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज अदालत मे पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपियों द्वारा की गई अन्य वारदातों के बारे मे गहनता से पूछताछ की जाएगी।
No comments:
Post a Comment