1.29 लाख रुपए बताए बैग में
अलवर। अलवर शहर में एक विवाह समारोह में जरा सी भूल के कारण वधुपक्ष का बड़ा नुकसान हो गया। किसी ने कन्यादान से भरा बैग पार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस के अनुसार भवानी तोप चौराहा स्थित पर्ल गार्डन में एक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा था। यहां अलवर शहर के समीप दाउदपुर कॉलोनी निवासी रघुवर दयाल जैन की पुत्री की शादी थी। मौके पर ही कन्यादान लिया जा रहा था और पैसे एक बैग में रखे जा रहे थे। बाद में यह बैग जैन के पास ही था। वे किसी काम से मैरिज होम के हॉल में गए जहां उनकी पत्नी व अन्य रिश्तेदार भी थे। वे बैग को साइड में रख बात करने लगे और थोड़ी ही देर में वहां से बैग गायब हो गया। जैन ने जब पलट कर देखा तो बैग नहीं मिला। उन्होंने बताया कि बैग में करीब एक 1.29 लाख रुपए थे। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच करवाई। फुटेज में वहां बच्चे तो नजर आ रहे हैं लेकिन बैग किसने उड़ाया अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment