150 फूड पॉयजनिंग के शिकार
चित्तौडग़ढ। राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ शहर में बुधवार रात एक विवाह समारोह में भोजन के बाद करीब 150 जनों की हालत खराब हो गई। उल्टी व दस्त की शिकायत के बाद करीब सौ लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराना पड़ा।चिकित्सकों को बुलवाया
रात को एक साथ इतनी संख्या में मरीज पहुंचने पर इमरजेंसी कॉल कर सभी चिकित्सकों को रात में ही चिकित्सालय बुलवा लिया। अभी बीमारों की हालत सामान्य है। उन्हें दवा दे दी गई है। मामला फूड पॉयजनिंग का बताया जा रहा है। पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार दुर्ग मार्ग स्थित एक निजी विद्यालय प्रताप स्कूल में बुधवार शाम को पटवा समाज में विवाह समारोह का भोजन था। यह रात 10 बजे तक चला था। इसी आयोजन में यह सब हुआ। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी मधुप बक्षी को इसकी सूचना मिली तो तुरंत स्टाफ को बुलावा लिया।
पूरा अस्पताल भर गया
हालात ये हो गए की अस्पताल के सारे पलंग भर गए और रोगियों को नीचे सुला कर उपचार करना पड़ा। अतिरिक्त कलक्टर नारायणसिंह, एसडीएम सुरेशचंद्र, पुलिस उप अधीक्षक गजेन्द्रसिंह जोधा, सीएमचओ इंद्रजीत सिंह, कोतवाली थानाधिकारी ओमप्रकाश सोलंकी, सदर थानाधिकारी शिवलाल मीणा भी चिकित्सालय पहुंच गए। प्रशासन ने टीम भेज के भोजन के सैम्पल करवाएं हैं। इन्हें जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजा जायेगा।कुछ परिवार तो ऐसे थे जिसके सारे सदस्य ही भर्ती थे। उन्हें अटेंड करने वाला भी कोई नहीं था।
No comments:
Post a Comment