कस्बे के सबलपुरा मोहल्ला में यह जमीन स्थित है। यहां के लोगों नरेश स्वामी, मनोज महरा आदि ने बताया कि भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जमीन पर कई सालों से भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा था। उन्होंने जमीन हड़पने की नीयत से उस जमीन पर अवैध रूप से पत्थर आदि डलवा रखे थे और निर्माण की कोशिश की जा रही थी।
सबलपुरा मोहल्ला निवासी व पूर्व पार्षद रोहिताश, लक्ष्मी नारायण आदि ने बताया कि मोहल्लेवासियों और मेघवाल विकास समिति की करीब पांच साल की कड़ी मेहनत और सफलता के बाद इस जमीन पर अब भूमाफियाओं का कब्जा हटाकर बाबासहेब के नाम का बोर्ड लगा दिया गया है। जिससे लोगों में खुशी का माहौल है। लोगों ने बताया कि इस जमीन पर शीघ्र ही अंबेडकर भवन बनवाकर समाज को समर्पित किया जाएगा। इस बारे में बहरोड़ एसडिएम सुरेश यादव ने बताया कि उक्त जमीन सबलपुर में बताई जा रही थी। जिसे पटवारी व नगरपालिका के साथ मिलकर दिखाया गया। जमीन से भूमाफिया का कब्जा हटवा दिया गया है। अब उक्त जमीन पर अंबेडकर सेवा समिति का बोर्ड भी लगवाया गया है।
No comments:
Post a Comment