दिए कई आश्वासन
अलवर। प्रशासन से काम करवाना हो तो दो ही तरीके हैं। पहला तो उन्हें रिश्वत दी जाए या फिर सामूहिक दबाव बनाया जाए। इसके अलावा एक तरीका और है जिससे आप प्रशासन से काम करवा सकते हैं। वह है सार्वजनिक रूप से यदि प्रशासनिक अधिकायियों को डांट पड़वाई जाए तो वे काम करते हैं। इसका डर ही काफी है। यही तरीका अपनाया है किशनगढ़बास के वाशिंदों ने।मामले के तथ्यों के अनुसार किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र में अनेक समस्याओं से त्रस्त वाशिंदे लगातार प्रशासन से शिकायत करते आ रहे थे लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी। लोकसभा उपचुनाव के चलते बुधवार को मुख्यमंत्री का आगमन खैरथल हुआ। किशनगढ़ बास विधानसभा के वाशिंदों ने कांग्रेस जिला महासचिव बलराम यादव के नेतृत्व में तय किया कि मुख्यमंत्री के आगमन के विरोध किया जाए और समस्याओं को लेकर के सभी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर मुख्य मंत्री को काले झंडे दिखा कर आक्रोश जताया जाए। यह तय करने के बाद किशनगढ़बास के वार्ड नंबर तीन के लोग मुख्यमंत्री के प्रोग्राम स्थल की ओर रवाना हो गए।
प्रशासनिक अधिकारियों को जैसे ही भनक लगी तो वे पहुंच गए लोगों से वार्ता करने और रास्ते में ही उन्हें रोक लिया। यहां लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन स्थगित किया। इसके बाद वहीं बंजारा बस्ती में बैठ कर के क्षेत्र के सभी महिला और पुरुषों के साथ प्रशासन से वार्ता हुई।
इस वार्ता में बुजुर्ग और विकलांग महिलाओं की पेंशन, गरीब व्यक्तियों के बीपीएल कार्ड, बिजली, पानी, खाद, बीज, रोजगार, राजकीय महाविद्यालय निर्माण और बस स्टैंड पर सुविधाएं विकसित करना, स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों का ठहराव, सफाई व्यवस्था पर चर्चा हुई। एसडीएम सुभाष यादव ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके तहत ग्रामीणों को दो दिन में विकलांग और विधवा पेंशन चालू करवाने, दस दिन में बीपीएल सर्वे शुरू कराने, बिजली, पानी और सडक़ की मौके पर ही सुनवाई कर निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर बलराम यादव, पार्षद विक्की चौधरी, नारायण छंगाणी, जिला सचिव फतेह मोहम्मद, दौलत, रिंकू सरदार, राजेन्द्र शर्मा, कपिल शर्मा, पर्यावरण प्रकोष्ठ सचिव मेहरदीन खान, तारीफ गुर्जर, रामनिवास, इमरान, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ब्लॉक संयोजक गुलाब शर्मा, वीरपाल सिंह, अभिषेक, पवन वासु संदीप, नवीन यादव, प्रमोद निजाम एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment