ओएनजीसी के निदेशक आए अलवर
अलवर। अलवर जिले के किशनगढ़बास स्थित आदर्श विद्या मंदिर में शनिवार को गणेशी लाल फाउंडेशन की ओर से लोकार्पण एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया किया।
आयोजक एवं प्रेरक गणेशीलाल एज्यूकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीकिशन गुप्ता ने बताया कि समारोह में ओ.एन.जी.सी निदेशक बी.पी महावर मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या भारती संस्थान, जयपुर के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद खण्डेलवाल ने की ।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उदघाटनकर्ता सी.एस.आर प्रमुख एस. एस.सी पार्थिबन ने अब्दुलकलाम स्मार्ट क्लासेज का उद्घाटन किया और विद्यालयों को सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीनें भेंट की । कार्यक्रम में बी.पी महावर व एस.एस. सी पार्थिबन का स्वागत व सम्मान किया गया।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों को सेनेट्री नेपकिन वेंडिंग मशीनों का वितरण किया गया। इसके अलावा 20 मिनी स्मार्ट क्लास रूम्स का उद्घाटन भी किया गया। गुप्ता ने बताया कि कुल 170 सरकारी स्कूलों में 84 लाख की लागत से मिनी स्मार्ट क्लास रूम बनाये जाने है । इससे पूर्व भी 25 लाख की लागत से ओएनजीसी की ओर से अलवर जिले के सरकारी स्कूलों में अब्दुल कलाम स्मार्ट वलास बनाकर लोकार्पित किए जा चुके हैं।प्रथम चरण में 20 क्लास रूम्स तैयार हो चुके है जिनका उद्घाटन कार्यक्रम में किया गया है। इसके अलावा आदर्श विद्या मंदिर किशनगढबास में 41 लाख की लागत से बनाये गए बालिका शौचालय एवं स्वीकृत बालिका शिक्षा ब्लॉक के भवन तथा एक बालिका वाहिनी का लोकार्पण भी किया गया।
No comments:
Post a Comment