क्या था मामला
सीओ भिवाड़ी सिद्धांत शर्मा ने बताया कि मंगलवार को अलवर जिले के भिवाड़ी यूआईटी थाना इलाके के एक गांव जोडिय़ा मेव में दो बच्चों की अचानक मौत हो गई थी। इनमें एक चार वर्ष का मोहम्मद शैफ था और दूसरी दो वर्ष की हीबा खान थी। इस बारे में बच्चों की मां खुर्शीदा ने पुलिस को बताया था कि उसने बच्चों को सुलाया था। जब वह डेढ घंटा बाद उन्हें जगाने पहुंची तो बच्चे जागे नहीं। पूरे गांव में यह समाचार आग की तरह फैल गया। किसी को बच्चों की ऐसी मौत पर विश्वास नहीं हुआ।मामला पुलिस तक पहुंचा तो पोस्टमार्टम कराया गया। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया था कि बच्चों की मौत गला घोंटने के कारण हुई है। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो हत्यारिन बच्चों की मां ही निकली। पुलिस ने महिला और उसके पे्रमी समयदीन को गिरफ्तार कर लिया है। समयदीन किशनगढ़ के मोठूका गांव का निवासी है। वह उसी के मकान में रहता था। दोनों में प्रेम प्रसंग चल पड़ा लेकिन बच्चे आढ़े आ रहे थे। सो उन्हें रास्ते से हटा दिया। आरोपित महिला के एक छह साल की बेटी और है जो कि वारदात के दिन नानी के गई हुई थी।
No comments:
Post a Comment