भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महा निरीक्षक श्री सचिन मित्तल ने बताया कि परिवादी प्रवीण कुमार शर्मा (ओएसिस इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड) ने एसीबी चौकी अलवर में यह शिकायत दी कि उसने ग्राम मुंडावर उप तहसील नारायणपुर जिला अलवर में 19 बीघा जमीन रिसोर्ट एवं आवासीय जिला बनाने हेतु खरीद रखी थी। उक्त भूमि को आवासीय विला में रूपांतरण करने के एवज में नायब तहसीलदार भगवान सहाय एवं पटवारी नंदराम 2 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत की राशि की मांग कर रहे हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर श्री सैलम मोहम्मद के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन करवा कर आज नायब तहसीलदार एवं पटवारी को 1 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया एवं अग्रिम कार्यवाही जारी।
No comments:
Post a Comment