पुलिस के अनुसार आरोपित सलीम मोहम्मद को शनिवार को पुलिस ने नाक में खून बहने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस के अनुसार सलीम एक हार्डकोर अपराधी है और इसे चौपनकी थाना पुलिस ने गुरुवार की रात अपहरण कर फिरोती मांगने के एक मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इसकी गिरफ्त से एक अपहरण किए गए व्यक्ति को मुक्त भी कराया था।
क्या है पूरा मामला
गुरुवार की देर शाम भिवाड़ी के सेक्टर 6 निवासी दीवानसिंह फैक्ट्री से काम खत्म कर टैेम्पो स्टेण्ड की तरफ जा रहा था। उसी समय एक अल्टो कार में वहां तीन युवक आए और लिफ्ट ऑफर की। इस पर दीवानसिंह कार में बैठ गया। युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और उसी रात दीवानसिंह के बेटे नितिन को फोन कर पांच लाख की फिरोती मांगी।नितिन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने योजना बनाकर दीवानसिंह का मुक्त कराया और सलीम को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। नाक में चोट के कारण पुलिस उसे अलवर अस्पताल लेकर आई जहां से वह शौच जाने के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बदमाश ने शौचालय के पीछे के जंगले के सरिये मोड़ दिए और उनमें से पार हो गया।
No comments:
Post a Comment