सभी अपने फोन को लॉक रखते हैं। क्योंकि उसमें पर्सनल काफी कुछ होता है। ऐसा ही व्हाट्सऐप के साथ भी है। उसमें भी पर्सनल होता है लेकिन हम चैटिंग को लॉक नहीं कर पाते। यहीं काम आता है आर्काइव फीचर। आप आर्काइव की मदद से व्हाट्सऐप के किसी मैसेज को छिपा सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं ऐसा
सबसे पहले चैट इंटरफेस में जाएं और अब जिस कनवर्सेशन को आप छिपाना चाहते हैं उस पर कुछ देर तक टैप करें। कुछ ही समय बाद आपको सबसे ऊपर पॉप अप मेन्यू नजर आएगा। इसके बाद आप आर्काइव टॉगल पर टैप करें। लीजिये आपकी चैट आर्काइव हो जाएगी। अब यह मुख्य स्क्रीन पर किसी को नहीं दिखेगी।हम सभी चैट को अर्काइव कर सकते हैं
सभी चैट को एक साथ आर्काइव भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले मेन मेन्यू में जाकर सेटिंग पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग में चैट हिस्ट्री का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें। आपको यहां आर्काइव ऑल चैट्स पर टैप करना है। पुष्टि करने के लिए ओके पर क्लिक कर दें।री स्टोर कैसे करें
यदि आपने चैट छिपा दी है तो री स्टोर करना भी आना चाहिए। छिपी हुई आर्काइव चैट के लिए चैट इंटरफेस में सबसे नीचे स्क्रॉल करना है। वहां आर्काइप चैट दिखेगा इस पर टैप करें। देर तक होल्ड करने पर अनआर्काइव चैट का विकल्प दिखाई दे जाएगा। इस पर क्लिक करें। आपकी छिपी चैट फिर दिखने लगेगी।दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी तो लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए नीचे दिए गए फॉलो बटन पर क्लिक जरूर करें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment