डूंगला थाना क्षेत्र के भोपाजी का खेड़ा तिराहे पर हादसा
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़ जिले के डूंगला थाना क्षेत्र के भोपाजी का खेड़ा तिराहे पर एक निजी स्कूल की बालवाहिनी ने बाइक सवार युवक-युवती को कुचल दिया। दोनों को यहां डूंगला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्कूल वाहन में बैठे बच्चों को कोई चोट के समाचार नहीं है। बालवाहिनी कानोड़ के एक निजी स्कूल की है, जो डूंगला से बच्चे लेकर कानोड़ जा रही थी। पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू की है।डूंगला थाने के एएसआई उदयलाल ने बताया कि यह घटना सुबह करीब दस बजे डूंगला-कानोड़ मार्ग पर भोपाली का खेड़ा तिराहे पर हुई। इसमें तेज गति से आ रही क्रूजर जीप ने सामने से आ रहे बाइक सवार युवक युवती को चेपट में ले लिया।
टायर से कुचला गए युवक युवती को मौक पर मौजूद लोगों ने 108 वाहन से तत्काल डूंगला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वे बच नहीं सके। परिजनों को अस्पताल बुलाया गया है।
एएसआई ने बताया कि मृत युवक के पास मिले दस्तावेजों के अनुसार मृतक छोटा कूण (लसाडिय़ा) निवासी शिवलाल रावत (30) है तथा मृतका भी उसी क्षेत्र की है। युवती का नाम अभी ज्ञात नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि बालवाहिनी कानोड़ स्थित अमृत माध्यमिक स्कूल की है, जो रोज की तरह मंगलवार को भी डूंगला से बच्चों को लेकर कानोड़ के लिए निकली थी, जबकि बाइक सवार युवक युवती कानोड़ से डूंगला आ रहे थे। पुलिस ने वाहन जब्त कर आवश्यक कार्यवाही शुरू की है। साथ ही स्कूल प्रबंधन को भी सूचना की गई है।
No comments:
Post a Comment