फायरिंग से फटे वाहन के टायर, पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश, आरोपितों में पत्रिका बहरोड़ संवाददाता का भतीजा भी शामिल
पुलिस के अनुसार नांगलखेडिय़ा निवासी संजय पुत्र रघुवीर अहीर ने मामला दर्ज कराया है कि वह सौरवा गांव से लगन समारोह में शामिल होकर अपने साथियों जितेन्द्र अविनाश और अमित के साथ जीप में सवार होकर गांव आ रहा था। गांव में पानी की टंकी के पास चार लोगों ने उनकी जीप के आगे बाइक लगाकर उनकी जीप रोक ली और बदमाशों ने जान से मारने व लूट की नीयत से दो फायर किए। इनमें से एक फायर अंकित ने और एक फायर रिप्लेश ने किया। पीडि़त ने बताया कि फायर से गाड़ी के दोनों टायर फट गए और शीशे टूट गए। इससे वाहन में करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आरोपितों के नाम मयंक पुत्र कुलदीप अहीर निवासी नांगलखेडिय़ा, भीमसिंह पुत्र अभयसिंह निवासी गोलावास, अंकित पुत्र महेश अहीर निवासी बिजोरा वास और रिप्लेश पुत्र सुरेन्द्र अहीर निवासी रिवाली हैं। फायर की आवास सुनकर और शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग मौके पर आ गए जिससे बदमाश मौके से भाग गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है की आरोपितों में से एक रिप्लेस यादव राजस्थान पत्रिका के बहरोड़ संवाददाता सतपाल यादव का भतीजा है |
No comments:
Post a Comment