रेडियो जॉकीज के साथ महापौर ने की बैठक
जयपुर। नगर निगम जयपुर मुख्यालय पर शुक्रवार को महापौर डॉ. अशोक लाहोटी और उप महापौर मनोज भारद्वाज ने सभी एफएम चैनलों के रेडियो जॉकी (आरजे) के साथ जयपुर शहर की स्वच्छता और स्वच्छ सर्वेक्षण के संबंध में बैठक में की। महापौर ने सभी रेडियो जॉकीज को जयपुर के नागरिकों को स्वच्छता के संबंध में प्रेरित करने के लिए कहा।
बैठक में जयपुर शहर की स्वच्छता के संबंध में नवाचारों पर चर्चा की गई। महापौर ने इस अवसर पर रेडियो जॉकीज को स्वच्छता मित्र (स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसेडर) नियुक्त किया।
महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने बताया कि 93.5 रेड एफएम से आरजे अभि, आरजे रवींद्र, 94.3 माई एफएम से आरजे कार्तिक, आरजे जिया, आरजे मोहित, 98.3 रेडियो मिर्ची से आरजे मनोज, आरजे पूजा, आरजे सारा, 95 एफएम तड़का से आरजे देवांगना, आरजे अमित, 91.1 रेडियो सिटी से आरजे प्रभाकर, आरजे सुदिप्ता, आरजे पारुल को स्वच्छता मित्र (स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसेडर) बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इन रेडियो जॉकी द्वारा स्वच्छता के संबंध में लोगों से बात करने से जयपुर शहर की स्वच्छता में चार चांद लग सकते हैं। इससे स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में जयपुर को पूरे देश में नंबर 1 बनने में मदद मिल सकती है।
No comments:
Post a Comment