-मुकेश शर्मा-
डीग। राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग कस्बे में स्थित सब्जी मंडी में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां लोग खुले में शौच और पेशाब कर गंदगी फैला रहे हैं। इससे यहां से गुजरने वाली महिलाओं और युवतियों को शर्मसार होना पड़ता है।हालांकि यह बात दिगर है कि क्षेत्र में सुलभ शौचालयों का काफी अभाव है ऐसे में लोगों को मजबूरी में खुले में शौच और पेशाब जाना पड़ रहा है। इससे सरकार के स्वच्छता अभियान की पोल भी खुल रही है। सरकार अभियान चलाने से पहले सुलभ शौचालयों का निर्माण करवाना चाहिए था, लेकिन डीग में ऐसा नहीं किया गया। डीग में स्वच्छ भारत अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता भी कम है। इस कारण भी लोग ऐसा कर रहे हैं। इस बारे में एसडीएम दुलीचंद मीणा का कहना है कि स्वच्छता अभियान के लिए लोगों को समझाइश की जा रही है। इसी प्रकार नगरपालिका ईओ गजेन्द्र सिंह ने कहा है कि लोगों को भी स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए।
No comments:
Post a Comment