मामला भिवाड़ी यूआईटी थाना इलाके के गांव जोडिय़ा मेव का। यहां रशीद अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी पत्नी खुर्शिदा ने अपने दोनों बच्चों चार वर्षीय मोहम्मद शैफ और उसकी बहिन दो वर्ष की हीबा को नहला धुलाकर खिला पिलाकर मंगलवार दोपहर को बिस्तर पर सुला दिया। इसके बाद वह काम में लग गई। करीब दो घंटे बाद जब वह बच्चों को जगाने पहुंची तो बच्चे जागे ही नहीं। मां का दिल बैठ गया और उसने बच्चों को जगाने के सब जतन कर लिए लेकिन वे नहीं जगे। धीरे धीरे पूरे गांव में खबर फैल गई लेकिन लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा भी हो सकता है। लेकिन यह सच है। फिलहाल भिवाड़ी यूआईटी पुलिस ने दोनों बच्चों को शवों को कब्जे में लेकर जांच तो शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला गला घोंटकर हत्या का लग रहा है लेकिन असली कारण एफएसएल जांच के बाद सामने आ पाएंगे। पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम को सूचित कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
मामला भिवाड़ी यूआईटी थाना इलाके के गांव जोडिय़ा मेव का। यहां रशीद अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी पत्नी खुर्शिदा ने अपने दोनों बच्चों चार वर्षीय मोहम्मद शैफ और उसकी बहिन दो वर्ष की हीबा को नहला धुलाकर खिला पिलाकर मंगलवार दोपहर को बिस्तर पर सुला दिया। इसके बाद वह काम में लग गई। करीब दो घंटे बाद जब वह बच्चों को जगाने पहुंची तो बच्चे जागे ही नहीं। मां का दिल बैठ गया और उसने बच्चों को जगाने के सब जतन कर लिए लेकिन वे नहीं जगे। धीरे धीरे पूरे गांव में खबर फैल गई लेकिन लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा भी हो सकता है। लेकिन यह सच है। फिलहाल भिवाड़ी यूआईटी पुलिस ने दोनों बच्चों को शवों को कब्जे में लेकर जांच तो शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला गला घोंटकर हत्या का लग रहा है लेकिन असली कारण एफएसएल जांच के बाद सामने आ पाएंगे। पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम को सूचित कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment