रानी लक्ष्मी बाई दिवस पर लिया संकल्प
अलवर। राजस्थान के अलवर स्थित जीडी कॉलेज की छात्राओं ने अनोखा संकल्प लिया है। छात्राओं का कहना है कि वे १२ जनवरी तक कॉलेज को एकदम स्वच्छ बना देंगी। छात्राओं की ओर से यह उद्घोषणा की है जीडी कॉलेज की छात्रासंघ अध्यक्ष लता भोजवानी ने।एबीवीपी की इकाई सचिव योगिता शर्मा ने बताया कि झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जयंती के उपलक्ष्य में नारी शक्ति दिवस पर यहां कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्य वंदना गंगवार थी और मुख्य वक्ता रोहित जैन थे। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य गंगवार ने कहा कि छात्राओं को अपने मन से कमजोर होने का वहम निकाल देना चाहिए और मजबूती से समाज को दिशा देते हुए आगे ले जाने का काम करना चाहिए।
मुख्य वक्ता रोहित जैन ने कहा कि जिस प्रकार रानी लक्ष्मीबाई ने वीरता दिखाते हुए अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे उसी प्रकार छात्राओं को सामाजिक बुराइयों के खिलाफ डटकर खड़े रहना चाहिए साथ ही बुराइयों के उन्मूलन में महत्पवूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। छात्रासंघ अध्यक्ष लता भोजवानी ने कहा कि छात्राओं ने हमेशा महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने संकल्प लिया कि १२ जनवरी तक महाविद्यालय को स्वच्छ महाविद्यालय बना देंगे। मंच संचालन महाविद्यालय साहित्य सचिव इशा शर्मा ने किया। इस अवसर पर काफी संख्या में छात्राएं और अभाविप इकाई के कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment