मुस्लिम महासभा अलवर जिला अध्यक्ष आमीन महर ने बताया कि जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि कथित गो रकक्षकों द्वारा निर्ममता पूर्वक की गई पिटाई से उमर मोहम्मद की मौत हो गई। अलवर जिले में इस तरह के अपराध बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस नियंत्रण नहीं कर पा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि नो नवम्बर की रात को गोविन्दगढ़ थाना इलाके में कुछ असामाजिक तत्वो ने एक गोपालक की निर्ममता और बर्बरता से हत्या कर दी।
ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम महासभा ने हत्या के आरोपियेां को गिरफ्तार करने, पीडि़त परिवार को मुआवजा दिलाए जाने, रामगढ़ क्षेत्र में गो रक्षा के नाम पर गुंडागर्दी रोकने के लिए कानून बनाने और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। इस दौरान आमीन महर, कासिम मेवाती, फकरुदीन, आबिद अख्तर, मेंहरदीन खान, राहुल खान, इलियास खान, अशोक कुमार, जमशेद खान, राजेश कुमार, शरीफ खान, मौसम, मुबीन खान, अबास खान, इरफान खान, नासिर खान आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/पूनम सोनी
No comments:
Post a Comment