मामले के तथ्यों के अनुसार जैसलमेर जिले पोकरण के लाठी थाना क्षेत्र के खेतोलाई गांव में विवाहिता लक्ष्मी बिश्नोई ने टांके में कूदकर जान दे दी। परिजनों ने महिला को कई जगह ढंूंढ लिया लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद जब घर में बने टांके में झांककर देखा तो महिला वहां डूबी हुई थी। परिजनों ने उसे टांके से बाहर निकालकर तुरंत पोकरण अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
एसएचओ मोहनलाल चौधरी ने बताया कि विवाहिता अपने घर में रात्री में सो रही थी। रात को एक परिचित उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड शुरू कर दी। महिला के चिल्लाने पर परिजन और ग्रामीण आ गए और छेड़छाड़ करने वाले की धुनाई कर दी। इसी बीच महिला ने मौका पाकर टांके में कूदकर जान दे दी। परिजनों का कहना है कि बदनामी के डर से उसने यह कदम उठाया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment