शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल पर पुलिस बुलाकर बाहर निकालने का आरोप
अलवर। एक तरफ चिकित्सकों की हड़ताल तो दूसरी तरफ राजनीति। अलवर में कुछ इसी तरह का माहौल गर्मा रहा है। यह गर्मी उस समय बढ़ गई जब शनिवार को यहां सागर रिसोर्ट से अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के वाइस प्रेसीडेंट श्रीकिशन गुप्ता को अपमानित कर बाहर निकाल दिया। गुप्ता ने शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल पर अपमान करने और मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल नहीं होने देने का आरोप लगाया है।
मामले के तथ्यों के अनुसार श्रीकिशन गुप्ता यहां किशनगढ़ बास से उपप्रधान भी हैं। शनिवार को वे सागर रिसोर्ट में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे लेकिन शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल ने कहा कि आप अवांछित हैं। अंदर नहीं जा सकते। इस पर श्रीकिशन गुप्ता ने कारण पूछा तो विधायक ने कहा कि आप अलवर शहर के निवासी नहीं हैं। आज केवल अलवर शहर के निवासियों के लिए ही जनसंवाद रखा गया है। गुप्ता का आरोप है कि उनका अंदर जाने का कार्ड तक नहीं बनाने दिया गया। जब बात बढ़ी तो विधायक ने इशारे से पुलिस के जरिये गुप्ता को कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया।
श्रीकिशन गुप्ता ने शहर विधायक पर उनके कटीघाटी पर लगे होर्डिंग्स हटा खुद के होर्डिंग लगाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने बताया कि कटी घाटी पर पर उनके होर्डिंग लगे हुए थे। यह होर्डिंंग एक एजेंसी के जरिये लगवाए गए थे जिन्हें हटा दिया गया। जब एजेंसी को शिकायत की गई तो फिर से होर्डिंग लगाए गए।
कहीं ये कारण तो नहीं
श्रीकिशन गुप्ता पिछले काफी समय से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे फिलहाल किशनगढ़बास पंचायत सिमति से उपप्रधान भी हैं और क्षेत्र में उनकी काफी पैठ बन चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अलवर शहर से गुप्ता ताल ठोक कर खड़े हैं। बनवारी सिंघल पिछले दो चुनाव अलवर शहर से जीत चुके हैं। ऐसे में दोनों में राजनीतिक प्रतिद्वंदिता होना स्वाभाविक है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि इसी कारण विधायक ने श्रीकिशन गुप्ता को जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल नहीं होने दिया।
No comments:
Post a Comment